सोनभद्र के मधुपुर में प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्मदिन पर "स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार" अभियान का शुभारंभ।

 प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्मदिन पर "स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार"  अभियान का शुभारंभ। 



(रिपोर्ट - धर्मेन्द्र कुमार सिंह/सोनभद्र)




सोनभद्र। जनपद के करमा ब्लाक अन्तर्गत ग्राम सभा मधुपुर में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन को केक काटकर बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। 



प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर फीता काटकर "स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार"  अभियान का शुभारंभ किया गया।



 आपको बताते चलें कि यह अभियान 17 सितंबर से 02 अक्टूबर 2025 तक चलेगा। 



कार्यक्रम की शुरुआत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मधुपुर के कार्यकारी अधीक्षक डॉ अखिलेश जी के नेतृत्व में समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गौड़ के प्रतिनिधि व जिला पंचायत सदस्य मोहन कुशवाहा जी और जिला पंचायत सदस्य मधुपुर ऊषा देवी के द्वारा फीता काटकर किया गया। तत्पश्चात सबसे पहले केक काटा गया। इस दौरान कार्यकारी अधीक्षक डॉ अखिलेश ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अस्पताल में रक्त जांच से लेकर सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं, इसलिए आप कोई भी स्वास्थ्य समस्या होने पर तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मधुपुर आएं और अपना इलाज कराएं। 



इस दौरान समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गौड़ के प्रतिनिधि व जिला पंचायत सदस्य चुर्क मोहन कुशवाहा जी, जिला पंचायत सदस्य मधुपुर ऊषा देवी व प्रतिनिधि अजीत कुमार, बसपा के कद्दावर नेता युवा समाजसेवी मनोज कुशवाहा, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मधुपुर प्रवीण पटेल जी  सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समस्त स्टाफ सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ